10 मई तक का जानिए अपना राशिफल?

4 मई से 10 मई क्या कहते हैं आपके सितारे, सफलता के टोटके?

मकर राशि - थोड़ी खुशी थोड़ा संघर्ष का सप्ताह, रवि-सोमवार का दिन रूकावट दूर करने वाली रहेगी, विवादों में सफलता, विरोधी परास्त होंगे. ऋण की लेनदारी-देनदारी का कार्य निपटेगा. मंगल-बुधवार का दिन महत्वपूर्ण सफलता का रहेगा, यदि आप व्यापारी हैं तो बड़ा आर्डर मिलेगा या आप नौकरी मे हैं तो आपको नई जिम्मेदारी मिलेगी. वृहस्पतिवार-शुक्रवार का दिन अचानक स्वास्थ्य एवं कार्य में बाधा, खर्च की अधिकता तथा कुछ अप्रिय घटना का हो सकता है. इस दिन अधिकांष कार्यो में सतर्कता एवं समझौतापूर्ण रवैया लाभकारी रहेगा. शनिवार से पुनः राहत महत्वपूर्ण कार्य में आधी-अधूरी सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्यों मे अभिरूचि बढ़ेगी.

 
 
Don't Miss